Tuesday, December 28, 2010

Kuch Vichar

कल ही मैं अपने मित्रो से रात्रि भोज मैं कुछ वार्तालाप कर रहा था. और विषय था हिंदी भाषा ?
काफी दुःख का विषय है कि हिंदी जिसको राष्ट भाषा का नाम दिया गया वो सिर्फ आज अपने अस्तित्व को खोते जा रही है. राष्ट्र की  एक भाषा राष्ट्र को जोड़ने का काम करती है. किन्तु आज स्वतंत्रता के ६२ वर्ष बाद भी हिंदी भाषा को राष्ट्र  सम्मान नहीं मिल पा रहा है. ये बात सत्य है की समय के साथ हर भाषा का स्वरुप परिवर्तित होता है, किन्तु भाषा के प्रति प्रेम और सम्मान कम नहीं होना चाहिए. कुछ मेरे दक्षिण भारतीय मित्रों को हिंदी को राष्ट्र भाषा स्वीकार करने से इस बात से इनकार है क्योंकि वो उत्तर भारतियों की भाषा है. यह विचार कुछ हद तक  गलत नहीं है. और यही सोचकर मुझे लगता है की शायद उपर बैठे देश के शाशकों मैं राष्ट्र भाषा के प्रति इमानदारी नहीं थी नहीं तो आज ६२ वर्ष बाद भी हिंदी को सिर्फ उत्तर भारतीय भाषा तक ही सीमित क्यों रखा? अगर साफ़ नियत और राष्ट्र भाषा के प्रति सम्मान से कोशिश की होती तो आज की पीडी तक हिंदी राष्ट्र भाषा के रूप मैं गर्व करती. साथ मैं मैं ये भी पूछना चाहता हूँ  की आपने अंग्रेजी जो भी भारतीय भाषा भी नहीं थी उसको सहर्ष अपनाया किन्तु अपनी राष्ट भाषा के प्रति इतना वैर ?

हाँ ये बात भी सही है कि अंग्रेजी भाषा विश्व मैं सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है और तकनीकी, बहुरास्ट्रीय वित्तिकरण और कंपनियों कि वजह से उसका महत्व और आवश्यकता का अपना स्थान है किन्तु दिन प्रतिदिन व्यवहार मैं आम भाषा के रूप मैं अंग्रेजी को स्वीकारना और राष्ट्र भाषा का तिरस्कार करना अत्यंत निंदनीय है. ईश्वर कि कृपा से मुझे कुछ अन्य देशों मैं रहने और भ्रमण करने का अवसर मिला है, और मुझे यही लगा है कि ज्यादातर देश चाहे  व्यापार जगत मैं अंग्रेगी को अपना रहे हों, पर देश कि एकता और अपने अस्तित्व को विश्व पटल पर स्थापति करने के लिए सभी ने अपनी भाषा को सर्वोपरि सम्मान दिया है, फिर वो चाहे फ्रेंच हो या रसियन  हो, चीनी हो या जर्मन, सिंहली हो या जापानी, सोमाली हो या कजाक अपनी राष्ट्र भाषा पर सभी को गर्व है. वैसे आप विश्व भाषाओँ के बारे मैं इस लिंक मैं देख सकते हें  
http://en.wikipedia.org/wiki/List_of_languages_by_number_of_native_speakers
ऐसा क्यों है कि आप घर मैं अपने बच्चों से अंग्रेजी मैं बात करने मैं गर्व महसूस करते हें? हिंदी बोलने वाला या फिर अपनी क्षेत्रीय भाषा बोलने वाला बच्चा शायद अलग सा पड़ जाता है? और शायद यहीं पर हमारी अपनी जिम्मेदारी एक नागरिक कि तरह महसूस होनी चहिये कि बच्चों मैं अपनी राष्ट्र भाषा के प्रति सम्मान जगाएं. और तो और हमारे आजके बुद्धिजीवी वर्ग भी अपनी बात अंग्रेजी मैं व्यक्त करने मैं बात का वजन और महत्व समझते हें? कभी कभी बड़ा व्यंगात्मक लगता है कि हिंदी मैं साहित्य/काव्य/गीत  लिखने वाले लेखक/कवी अपने बच्चों से या फिर व्यवहार मैं अंग्रेजी भाषा का ही मात्र प्रयोग करने मैं गर्व महसूस करते हें. आप फ़िल्मी या फिर टीवी कलाकारों को देख लीजिये ( जिनसे आजके युवा काफी प्रभावित रहते हें ), पैसा हिंदी कि वजह से कमाएंगे, किन्तु व्यवहार मैं हिंदी बोलना उनकी शान के खिलाफ होगा और अगर उनका कोई मित्र हिंदी बोलेगा भी तो उसे तिरस्कार कि दृष्टि से देखा जायेगा. शुद्ध हिंदी  बोलने वाला तो आजकल मजाक का विषय बन गया है? काफी बार टीवी मैं ऐसे कार्यक्रम आते हें जो आम आदमी से जुड़े होते हें किन्तु कार्यक्रम का माध्यम अंग्रेगी होने कि वजह से वो बात सिर्फ तथाकथित बुद्धिजीवियों तक रह जाती है. 
मुझे बचपन मैं जयशकर प्रसाद जी कि ये कविता याद आती है "हम कौन थे क्या हो गए और क्या होंगे अभी".

No comments:

Post a Comment