Tuesday, December 28, 2010

Beeta samay

ये  काल  बीतता जाता

कुछ खट्टे कुछ मीठे पल
कुछ सीधे कुछ उलटे पथ
उन यादों को साथ समेटे
रुकता नहीं चलता जाता
ये काल  बीतता जाता

कल  भी कुछ ऐसा द्रिड था
अब भी यूँ ही कुछ  अडिग  है
कल निष्फल था अब निश्चय है
निश्छल  कर्म अपनाता 
ये काल  बीतता जाता

भटका राह  मैं बार अनेकों
गिरते पड़ते उस पार अनेकों
असफलता के द्वार अनेकों
फिर उठकर राह बनाता
ये काल  बीतता जाता

हाथों की नन्हीं वो लकीर
प्रेरणा प्रदाती नित प्रतिदिन
संकल्प कर्म लिखता भविष्य
असफलता को  गले लगता
ये काल  बीतता जाता

आगे की राह विकट है
सुनसान रात्रि का घट है
इस तेज धार के विरुद्ध बढूँ
प्रभु को शीष नवाता

ये काल बीतता जाता
                                                                                विजय उप्रेती

No comments:

Post a Comment